धरती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए करें पौधारोपण: गोल्डन भाई
सनराईज स्कूल के मनाया गया हरेला पर्व, बच्चों ने लगाए पौधे..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: सनराईज पब्लिक जू0 हाई0 स्कूल मुकर्रबपुर में आज हरेला पर्व मनाया गया है। स्कूल के बच्चों और युवाओं ने जोशोखरोश के साथ पौधे लगाए और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली। स्कूल के प्रिंसिपल मुंतजिर अली ने कहा कि अगर शुद्ध वातावरण चाहिए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। तभी हमे शुद्ध ऑक्सिजन मिल सकता है। उन्होंने कहा अगर पौधे नही लगाएंगे तो पृथ्वी पर ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाएगी और तापमान बढ़ जाएगा जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।
वही मौके पर मौजूद रहे समाजसेवी गोल्डन भाई ने बच्चों के इस काम की सहराना करते हुए बच्चों को शाबाशी दी और पर्यावरण को हर हाल में प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा पृथ्वी प्रदूषण से मुक्त तभी हो सकती हैं जब हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे।
सभी को पौधे लगाने, वृक्षों को बचाने तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाने की पहल करनी चाहिए। इसके लिए समाज को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने जो पौधे लगाए है उससे समाज के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर ख़ादिम हैदर अली, खादिम मौलाना अकरम, शारूख अली आदि मौजूद रहे।