घनी आबादी के बीच प्लास्टिक से लदे ट्रक व कारखाने में लगी आग..
कैसे आग का शोला बना ट्रक, आप भी देखें वीडियो...
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर के सुमनगर क्षेत्र में प्लास्टिक से भरे एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आबादी के बीच बने प्लास्टिक के कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटें नजदीक के स्कूल की तरफ बढ़ने लगी। जिससे अफरा तफरी मच गई और हाथ पांव फूल गए। मायापुर फायर और सिडकुल फायर स्टेशन की टीमों ने मिलकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रक सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया।
सलेमपुर क्षेत्र में आबादी के बीच कबाड़ियों के गोदाम बने हुए हैं। गुरुवार को सुमननगर क्षेत्र में प्लास्टिक से भरे ट्रक में आग लग गई। चूंकि ट्रक प्लास्टिक का दाना बनाने वाले एसए ट्रैडर्स के बाहर खड़ा था, इसलिए चंद मिनट में ही आग ने गोदाम में रखे प्लास्टिक दाना व मशीनों को भी अपनी चपेट मे ले लिया। मौके पर फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार से तीन फायर यूनिट व फायर स्टेशन सिडकुल की एक यूनिट ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग को नजदीक के स्कूल जाफरी मिलिया एकेडमी तक पहुंचने से पहले ही बुझा लिया गया। अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
————–