हरिद्वार

ग्रैपलिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, युवाओं के प्रोत्साहन के लिए इंस्पेक्टर आरके सकलानी को किया सम्मानित..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ग्रैपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड में ग्रैपलिंग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इंस्पेक्टर आरके सकलानी को सम्मानित किया। राज्य में ग्रैपलिंग खेल को संगठित रूप देने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों में अनुशासन की मजबूत संस्कृति स्थापित करने में उनकी भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया।ग्रैपलिंग भी रेसलिंग की तरह ही तकनीकी और दमखम वाला खेल है, उत्तराखंड में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसी क्रम में रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में 14 से 16 नवंबर तक राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हुआ। देशभर के 22 राज्यों से आए करीब 450 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्गों में अपना कौशल दिखाया। तीन दिन तक प्रतियोगिता स्थल खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी से उत्साह से गूंजता रहा।इस आयोजन में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय रेफरी नवीन रयॉल की सक्रिय भूमिका भी केंद्र में रही। कम समय में उन्होंने राज्य में ग्रैपलिंग की लोकप्रियता बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के साथ-साथ उन्होंने अनेक अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में रेफरी की जिम्मेदारी निभाकर देश का गौरव बढ़ाया है। तकनीकी संचालन, खिलाड़ियों के मार्गदर्शन और आयोजन की व्यवस्थाओं में उनकी विशेषज्ञता की व्यापक सराहना हुई। नवीन वर्तमान में YUVA टीम के मुख्य संयोजक हैं और युवाओं को खेलों से जोड़कर उनकी प्रतिभा को निखारने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। खेल जगत का मानना है कि उनके प्रयासों से राज्य में ग्रैपलिंग की पकड़ और मजबूत हुई है। गौरतलब है कि यहाँ इंस्पेक्टर आरके सकलानी उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपनी अनुशासनप्रिय कार्यशैली और युवाओं के बीच मजबूत छवि के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से युवाओं को खेलों से जोड़ने और नशे से दूर रखने के लिए अभियान चलाते रहे हैं। सकलानी खुद फिटनेस और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं और कई बार खिलाड़ियों को निजी स्तर पर भी सहयोग करते हैं। उत्तराखंड में ग्रैपलिंग जैसे उभरते खेल को मंच दिलाने में उनकी सक्रियता और नेतृत्व को लगातार सराहा जा रहा है।
————————————–
युवाओं के लिए इंस्पेक्टर आरके सकलानी का संदेश….सम्मान समारोह के दौरान इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने कहा कि युवा यदि लक्ष्य तय करके मेहनत करें तो किसी भी क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि “खेल सिर्फ मेडल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की सबसे मजबूत पाठशाला है। हर युवा में प्रतिभा होती है, जरूरत सिर्फ उसे पहचानने और निखारने की है। मैं प्रदेश के युवाओं से अपील करता हूं कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं, सकारात्मक सोच रखें और नियमित अभ्यास को अपना मंत्र बनाएं। ”उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में युवा करियर चुनने में संकोच न करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। सकलानी ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड के युवा आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश और देश दोनों का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!