“शादियों के सीजन में मौत परोसने की साजिश नाकाम: 700 किलो नकली पनीर गड्ढा खोदकर किया दफन, पुलिस–फूड सेफ्टी की संयुक्त कार्रवाई..

पंच👊नामा
रुड़की: शादियों के सीजन में नकली और घटिया खाद्य पदार्थों की खपत बढ़ने की आशंका के बीच नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने ब्रस्पतिवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। बिना नंबर प्लेट वाली एक पिकअप में ड्रम और टंकियों में भरा करीब 700 किलो संदिग्ध पनीर पकड़ा गया, जिसकी हालत देखकर टीम भी दंग रह गई। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इसे मानकों के अनुसार पूर्णतः अस्वास्थ्यकर और अस्वच्छ पाया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की जा रही सघन चेकिंग……
जिले में त्योहारी व वैवाहिक सीजन को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीमाओं पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। उसी क्रम में नारसन बॉर्डर पर पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम मुस्तैद….
निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली मंगलौर की टीम लगातार बॉर्डर पर निगरानी बनाए हुए थी। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए थी।
नारसन चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की अगुवाई में 700 किलो पनीर बरामद….
ब्रस्पतिवार तड़के चौकी प्रभारी SI हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ चेकिंग पर थे। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो पिकअप रोकी गई। तलाशी लेने पर ड्रम और टंकियों में भरा लगभग 700 किलो संदिग्ध पनीर मिला।
चालक कोई बिल, फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट या अन्य वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।संदेह गहराने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार (रुड़की) को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने जांच में पाया कि पनीर स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतरता और उपभोग के लिए खतरनाक है।
उनके निर्देश पर मौके पर ही गड्ढा खोदकर पूरे माल का नष्टीकरण किया गया। पुलिस द्वारा वाहन चालक और पनीर स्वामी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



