अपराधहरिद्वार

दवा की दुकान पर ज़हर: प्रतिबंधित दवाइयों व 1.70 लाख की नकदी सहित मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एएनटीएफ, ज्वालापुर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कसा शिकंजा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों और प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी में हरिद्वार पुलिस की एएनटीएफ (एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और ड्रग विभाग की टीम के साथ मिलकर सराय रोड़ स्थित इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जहां से बड़ी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवाएं और 1.70 लाख की नकदी बरामद करते हुए आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी कार्रवाई में एएनटीएफ में तैनात तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर रणजीत तोमर की अहम भूमिका रही है। पुलिस कप्तान ने पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक दवाओं की बिक्री करने की सूचना मिली थी। यह दवाएं अक्सर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं और बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचना गैरकानूनी है। पुलिस की जांच में इंद्र मेडिकल स्टोर की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं,

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर विजय सिंह व उपनिरीक्षक रणजीत तोमर

जिसके बाद एएनटीएफ की प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की टीम ने ज्वालापुर पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर पहुंचकर दवाओं की पड़ताल की। मेडिकल स्टोर से अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) जैसी नशीली और प्रतिबंधित दवाएं भारी मात्रा में बरामद की गईं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मौके पर मौजूद दस्तावेजों और मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड की जांच की गई, जिसमें कई गड़बड़ियां पाई गईं। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
———————————-
ड्रग विभाग की चेतावनी: होगी सख्त कार्रवाई….ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बिक रही नशीली दवाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है और जो भी बिना डॉक्टर की सलाह के इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा “हम लगातार ऐसे मेडिकल स्टोर्स की जांच कर रहे हैं और अवैध दवाओं की बिक्री करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जनता से भी अपील है कि अगर उन्हें किसी मेडिकल स्टोर या व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से नशीली दवाएं बेचने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या ड्रग विभाग को सूचित करें।

———————————–
पुलिस टीम……
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक नवीन नेगी
2- प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
3- उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर ANTF
4-हे0का 342 राजवर्धन
5-हे0का0221 सुनील
6-का009 रोहित
7-का0 514 मनोज डोभाल
——————————
अवैध नशीले दवाइयां व इंजेक्शन……
1. 2063 Tablets..
2. 2400 capsules
3. 15 injection.
4. 112 बोतल सिरप )
5. 1.70 लाख रुपए नकद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!