पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पथरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में काम करते हुए पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए (नशीला पदार्थ) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी लक्सर पुल के पास यह नशीला पदार्थ डिलीवर करने पहुंचा था। पुलिस अब इस मामले में डिलीवरी लेने आने वाले अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
दरअसल एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने हरिद्वार का चार्ज लेने के बाद समाज में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजें।
इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार के निर्देशन में पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुभाषगढ़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोका, जो भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की मुस्तैदी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 199 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लक्सर पुल के पास ड्रग्स की सप्लाई करने वाला था, जिसके लिए दो व्यक्ति आने वाले थे। पुलिस अब इन दोनों व्यक्तियों की भी तलाश में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर, थाना झबरेडा, हरिद्वार के रूप में हुई है। सरफराज का आपराधिक इतिहास भी है, वह पहले भी 2020 में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमों में नामजद रह चुका है।
पूछताछ के बाद आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
————————————–
पुलिस टीम…..
1:- क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार
2:- थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार
3:- उ.नि. अजय कुमार
4:- उ.नि. रोहित कुमार
5:- उ.नि. महेन्द्र पुंडीर
6:- कां. दीपक चौधरी
7:- कां. जयपाल चौहान
8:- कां. नारायण सिंह
9:- कां. मंजीत