पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को साकार करने के लिए प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जोरों पर है। हरिद्वार जनपद में भी पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में पिरान कलियर पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी चोट की है। पुलिस ने धनौरी रोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनमे परवेज उर्फ हाफिजी बाबा, निवासी वार्ड नंबर 1, पिरान कलियर, से 4 ग्राम स्मैक व परवेज पुत्र यामीन, निवासी बुढाहेड़ी, थाना पथरी, से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया पुलिस टीम ने धनौरी रोड पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर चेकिंग अभियान शुरू किया। संदिग्धों को रोककर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से स्मैक बरामद की गई।
दोनों आरोपी नशे के कारोबार में पहले भी लिप्त रह चुके हैं, जो पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में जेल जा चुके हैं। उनकी गतिविधियों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल अलियास अली व हेड कांस्टेबल जमशेद अली शामिल रहे।