
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर दीपावली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर दिखा। सोमवार सुबह बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक युवक को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र केदारनाथ के रूप में हुई है, जो किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था।
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में सुबह से ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान लाल रंग की स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DE6287) पर सवार एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से बहादराबाद क्षेत्र में घूम रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी….
1:- 12 बोर का अवैध तमंचा
2:- लाल रंग की स्कूटी (UK07DE6287)गिरफ्तारी एवं बरामदगी टीम….
उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, चौकी प्रभारी कस्बा
कांस्टेबल नरविंदर
कांस्टेबल अश्वनी
कांस्टेबल महेश्वर
थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है ताकि कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग न कर सके।