हरिद्वार

पुलिस प्रशासन कांवड़ मेले में व्यस्त, खनन माफिया ने खोद डाली नदी और खेत..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, पथरी: खनन बन्द के बावजूद पथरी में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन माफियाओं ने बाण गंगा व खेतो को अपना निशाना बनाया हुआ है। पुलिस प्रशासन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने से बचाता दिखाई दे रहा है। खनन माफिया रातभर बाण गंगा में अवैध खनन करने में लगे है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन में लगे है। खनन बन्द होने की घोषणा के बाद भी खनन माफियाओं की चांदी कट रही है। कांवड मेले में प्रशासन के व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए खनन माफियाओं ने बाण गंगा में रातभर जेसीबी व डंपरों से जमकर अवैध खनन करना शुरू किया हुआ है। पिछले एक स्पताह से खनन माफिय ओर क्षेत्र में लगे स्टोन क्रशर भी जमकर अवैध खनन करने व खनन सामग्री ठिकाने लगाने में लगे है। अवैध खनन से पर्यावरण के साथ-साथ करोड़ों रुपये की राजस्व हानि भी हो रही है बावजूद इसके पुलिस प्रशासन माफियाओ व स्टोन क्रेशरों पर कार्रवाई से बचाता दिखाई दे रहा है। इस संबंध में संबन्धित अधिकारियो को स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें भी दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में सरकार सचेत नहीं है खनन माफ़ियों को आंतरिक सहायता शासन स्तर पर मिल रही है। माफियाओ के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई से बचाती दिखाई दे रही है इस बात से कोई भी अंजान नहीं है। ग्रामीण रामकुमार, दीपक चौहान, बलबीर, मोसम अली, आदित्य चौहान, सुनील कुमार, बबलू सैनी, दीपक सैनी, अब्बास अली, नूतन कुमार, अकरम अली का कहना है कि किसी न किसी स्तर पर इनको पुलिस प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है जिसके कारण शासन प्रसाशन भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही इनके खिलाफ नही कर पा रहा है। बाण गंगा में रातभर जेसीबी व डंपरों के साथ ट्रक्टर ट्रलियो का मेला लगा रहता है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है। उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है की अवैध खनन किसी सुरत में बर्दास्त नही किया जायेगा। शिकायत पर जांच कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!