पुलिस-प्रशासन ने मंदिर और मस्जिद से हटवाए लाउडस्पीकर, याद दिलाया सुप्रीम कोर्ट का आदेश..
तेज आवाज में भजन और अजान होने की शिकायत पर की गई कार्रवाई, चेतावनी भी दी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रशासन और पुलिस ने पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा के शनि देव मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवा दिए। बताया जा रहा है कि इन धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में भजन और अजान प्रसारित किए जा रहे थे, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
प्रशासन के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत धार्मिक स्थलों से ध्वनि केवल परिसर तक ही सीमित रहनी चाहिए, बाहरी इलाकों में नहीं जानी चाहिए।
इस कार्रवाई को लेकर फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि मंदिर और मस्जिद दोनों जगहों पर अधिक ध्वनि के कारण नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाउडस्पीकर हटवा दिए।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और आगे से मानकों का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान तहसीलदार प्रियंका और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में ध्वनि का स्तर तय मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए।
प्रशासन ने दोनों समुदायों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह कार्रवाई किसी एक पक्ष के खिलाफ नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का सम्मान करने और नियमों का पालन करने की बात कही।
पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और यदि कोई भी धार्मिक स्थल अत्यधिक ध्वनि स्तर पर लाउडस्पीकर का उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।