
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल सख्त निर्देशों के तहत जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के मिशन में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी व ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
दरअसल ग्राम मीरपुर में एक मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक अमरीश चौहान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में कुल 4582 नशीली टैबलेट्स और 54 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
————————————–
सूचना पर हुई कार्रवाई…..हरिद्वार पुलिस और ड्रग विभाग को ग्राम मीरपुर स्थित मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयों की बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही कोतवाली रानीपुर के एसएचओ कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल छापेमारी की गई। मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाए जाने पर स्टोर संचालक और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि स्टोर के पीछे बने मकान में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां रखी गई हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वहां से 4032 टैबलेट्स PARVIOV SPAS (जिसमें Acetaminophen, Dicyclomine Hydrochloride और Tramadol Hydrochloride हैं) और 550 टैबलेट्स ELPRASAF (जिसमें Alprazolam है) के साथ-साथ 54 इंजेक्शन Pentazocine Lactate भी बरामद किए।
—————————————-
फर्जीवाड़े के पीछे बीमार पति का नाम…..जानकारी के अनुसार, अमरीश चौहान बीमार होने के कारण मेडिकल स्टोर का संचालन उसकी पत्नी देख रही थी। कुछ महीनों पहले उसने ये नशीली दवाइयां मंगवाई थीं, जिनकी बिक्री मेडिकल स्टोर से हो रही थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल….
1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी
2:- उप निरीक्षक अर्जुन कुमार
3:- कांस्टेबल जयदेव
4:- कांस्टेबल हरीश राणा
5:- महिला कांस्टेबल बबली रानी
—————————————-
हरिद्वार पुलिस का यह एक्शन ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है। एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।