
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान करीब 10.64 किलो अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रानीपुर पुलिस की एक टीम चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पथरी पुल से आगे धनौरी रोड नहर पटरी पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सुमंगलम कुमार (22) निवासी चंडी घाट, श्यामपुर के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में गांजा मिला।
कलियर से लेकर आया था नशा…..
पूछताछ में सुमंगलम ने बताया कि वह कलियर क्षेत्र से गांजा लेकर हरिद्वार में बेचने आया था। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और नशे की छोटी खेप शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज…
पुलिस ने सुमंगलम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस तस्कर के सप्लायर और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई में रानीपुर पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, उपनिरीक्षक नितिन चौहान, उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल अमित राणा और वीरेन्द्र जोशी शामिल रहे।



