अपराधदेहरादून

हत्या के मामले में फरार 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर फरार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हत्या के मामले में फरार 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चेकिंग के दौरान जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

गिरफ्तार आरोपी संजय गुसाई (45) ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और नकबजनी समेत कुल 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं। देहरादून पुलिस कप्तान ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
—————————————
हत्या का मामला: ऐसे खुला राज….
22 दिसंबर 2024 को आशा देवी (54) नामक महिला द्विवेदी अस्पताल से अचानक लापता हो गई थी। उसके पति चंद्र मोहन ठाकुर ने 25 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला आखिरी बार आरोपी संजय गुसाई के साथ स्कूटी पर जाती दिखी। 19 जनवरी 2025 को IDPL क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ, जो 20-25 दिन पुराना था। परिजनों ने शव की शिनाख्त आशा देवी के रूप में की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी।
—————————————
पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा….
गिरफ्तार आरोपी संजय गुसाई ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 22 दिसंबर को आशा देवी झाड़-फूंक वाले के बारे में पूछ रही थी, जिस पर वह उसे डोईवाला तक लेकर गया लेकिन वहां कोई झाड़-फूंक करने वाला नहीं मिला। बाद में उसने महिला को झांसा देकर शराब पिलाई और फिर किसी बहस के दौरान उसे धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। सिर पर पत्थर लगने से महिला घायल हो गई, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।
—————————————
पुलिस ने ऐसे दबोचा इनामी बदमाश….
बीती रात जंगलात बैरियर के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति देहरादून से ऋषिकेश की ओर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रानीपोखरी की ओर भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया, तो उसने जंगल में बाइक छोड़कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए गए।
—————————————
पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई…..
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली ऋषिकेश और एसओजी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कविंद्र राणा, प्रकाश पोखरियाल समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!