पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दूसरे सदस्य को पौड़ी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के शातिर सदस्य उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों में बेरोजगार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र देकर बड़ी रकम ऐंठते थे।
इससे पहले, गिरोह के मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरोह के इन दोनों सदस्यों पर कई राज्यों में ठगी के आरोप हैं। गिरफ्तारी पर पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इनाम की घोषणा की थी।
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर आरोपी का सुराग जुटाते हुए उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, बीते आठ सितंबर को मयंक नेगी, निवासी कोटद्वार, ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी कि सतीश कुमार और सुभब्रत रॉय नामक दो व्यक्तियों ने उन्हें ईस्टर्न रेलवे में “GROUP-C” की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30,70,550/- रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र और रेलवे का आईडी कार्ड दिया था।
शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने इस ठगी को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए। गिरोह के शातिर सदस्य गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे, जिसके चलते एसएसपी ने उनकी गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया।
पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए 23 नवंबर को दिल्ली में दबिश देकर मुख्य आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया। इसके बाद गिरोह के दूसरे आरोपी सुभब्रत रॉय की तलाश शुरू हुई। कोटद्वार पुलिस टीम ने सर्विलांस और ठोस जानकारी के आधार पर एक दिसंबर को कोलकाता में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
——————————
ठगी का तरीका…..आरोपी युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम हड़पते थे। उत्तराखंड के अलावा हरियाणा, पंजाब, बिहार और अन्य राज्यों के बेरोजगार युवाओं से संपर्क किया जाता था। युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र देकर उनसे मोटी धनराशि वसूल की जाती थी, जिसे उनके खातों में ट्रांसफर कराया जाता था।
——————————
आरोपी का नाम व पता….
सुभब्रत रॉय पुत्र देवब्रत रॉय निवासी मकान नं. 70, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, काली घाट, वर्तमान पता बीसी-29, देशबंधु नगर, थाना बागुहाटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
——————————
पुलिस टीम में……
उपनिरीक्षक: राजाराम डोभाल
मुख्य आरक्षी: उत्तम सिंह (CIU)