
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नकली शराब बनाने के मामले में बीते अक्टूबर से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। उसे हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
————————————
अक्टूबर में हुआ था बड़े गिरोह का भंडाफोड़….एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अक्टूबर 2024 में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दादूपुर गोविंदपुर क्षेत्र में नकली शराब बनाने के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस दौरान भारी मात्रा में नकली शराब, केमिकल, खाली बोतलें, स्टीकर और होल मार्का समेत अन्य सामान बरामद किया गया था।
————————————
मेरठ का आरोपी रवि था फरार….इस मामले में रवि, निवासी वलीदपुर, थाना दौराला, मेरठ का नाम सामने आया था। गिरोह का सक्रिय सदस्य होने के चलते वह लगातार पुलिस की पकड़ से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
————————————
मुखबिर की सूचना पर दबिश…..

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आखिरकार, मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने मेरठ में दबिश देकर रवि को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
————————————
गिरफ्तारी में इनकी अहम भूमिका….गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में सुमननगर चौकी प्रभारी अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर, दीप गौड़ और विवेक गुंसाई शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम को सफल कार्रवाई के लिए सराहा है।