पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को चेन्नई जाकर धर दबोचा। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने चेन्नई से इनामी को पकड़कर लाने पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी की टीम को शाबाशी दी है। रानीपुर कोतवाली में 27 जनवरी 2021 में पुष्पेंद्र मिश्रा निवासी पुणे महाराष्ट्र हाल निवासी विंध्यवासिनी इंडस्ट्री तारामन चेन्नई तमिलनाडू के खिलाफ जमीन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने कई बार दबिश दी, मगर वह ठिकाने बदलकर पुलिस को गच्चा देता आ रहा था। पिछले दिनों एसएसपी अजय सिंह ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था।
रानीपुर कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी आरोपी की धरपकड़ के लिए कांस्टेबल पंकज देवल को साथ लेकर तमिलनाडू गए।
काफी खोजबीन के बाद आखिरकार चेन्नई से पुष्पेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि फरार अन्य इनामियों की धरपकड़ भी जारी है।
—————————————-
“जैन की गिरफ्तारी को फूंका सरकार का पुतला……
हरिद्वार: विज्डम ग्लोबल स्कूल की महिला प्रशासनिक अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में फंसे चेयरमैन यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि प्रदेश की धामी सरकार यूसी जैन को बचा रही है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि निष्पक्ष जांच के बिना ही पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है। जिससे साफ पता चलता है कि आरेापियों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि महिला सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। इस घटना से साफ नजर आता है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर जांच के लिए थाने तक नहीं बुलाया। कहा कि हरिद्वार की बेटी को न्याय देने के लिए हम निर्णायक लड़ाई को तैयार है और प्रदेश सरकार अगर पुलिस से दबाव हटाकर निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश नहीं देती तो आंदोलन तेज किया जाएगा। अमन गर्ग व हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि यूसी जैन भाजपा और संघ के करीबी हैं, इसलिए सरकार से न्याय उम्मीद न के बराबर है। लेकिन फिर भी कांग्रेस का कार्यकर्ता आंदोलन के जरिये पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई जरूर लडेंगे। पार्षद इसरार अहमद, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी और कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि कानून की नजर में बड़े और छोटे, अमीर और गरीब का भेद नहीं होता, लेकिन सरकार अपने अनैतिक दबाव से कानून का दुरूपयोग करने में लगी है। प्रदर्शनकारियो में प्रदीप कुमार, पार्षद रियाज अंसारी, करण शर्मा, शुभम जोशी, नवाज अब्बासी, नितिन कौशिक, प्रदीप त्यागी, अमित चौधरी, सुनील चौधरी, इल्मास इम्मी, अशोक गुप्ता आदि शामिल रहे।
—————————————-
24 बैटरियों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार……
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल टॉवर की बैटरियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को 24 बैटरियों सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरी की बैटरियां खरीदने वाले कुछ कबाड़ी पुलिस के राडार पर हैं। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि सोमवार आधी रात सिडकुल के सेक्टर 12 स्थित आईडिया कंपनी के मोबाइल टावर के सेल्टर से चोरों ने बैटरियां चोरी कर ली थी। बृजपाल सिंह निवासी लाठरदेवा हुण झबरेड़ा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और मुखबिरों को काम पर लगाया। सुराग मिलने पर मंगलवार की रात एक पुलिस टीम ने दिलशाद उर्फ निन्नू पुत्र शरीफ निवासी चोर गली तपोवननगर सुभाषनगर ज्वालापुर, रजी पुत्र अहसान निवासी मोहल्ला हज्जाबान ज्वालापुर, आमिर पुत्र इजहार निवासी अहबाबनगर को चोरी की बैटरियों सहित धर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया। टीम में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी, तनवीर व मोहन शामिल रहे।