पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 182 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह त्रिवेंद्र सिंह रावत नामक एक बड़े सौदागर से यह चरस खरीद कर लाया था। पुलिस अब त्रिवेंद्र रावत की तलाश में जुट गई है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिले के सभी थाना कोतवाली प्रभारी को मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। जिले भर में थाना कोतवाली की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में एक गांव या मोहल्ले को गोद लेकर उसे नशा मुक्त बनाने में जुटी है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद बीते शनिवार को चौपाल लगाकर आमजन से नशा मुक्त अभियान में सुझाव व सहयोग मांगा। जिसका जनता में बेहद सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर इन दिनों नशे के धंधे बाजो पर पुलिस गैंगस्टर गुंडा एक्ट जैसी कार्रवाई भी अभियान चलाकर कर रही है। एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कनखल पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान आरोपी देवेंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रसूलपुर बुग्गावाला हरिद्वार को 182 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चंबा टिहरी गढ़वाल निवासी त्रिवेंद्र रावत से चरस खरीद कर लाया था और हरिद्वार जिले में अलग-अलग जगहों पर चरस बेचने वाला था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जबकि उसे चरस बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
————————————–
तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम……
उप निरीक्षक खेमेन्दर गंगवार
कॉन्स्टेबल 516 निर्मल
कांस्टेबल 407 सत्येंद्र रावत
कांस्टेबल 714 जयपाल सिंह