पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की क्षेत्र में गाजियाबाद की महिला को नशे के इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ना तो महिला कांवड़ मेले में आई थी और ना ही दुष्कर्म के इरादे से उसे बंधक बनाया गया था।

बल्कि जिस्मफरोशी के लिए महिला की खरीद-फरोख्त हुई थी। पुलिस ने महिला के परिचित समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चंद घंटों के भीतर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस पूरे मामले की सच्चाई से मीडिया को रू-ब-रू कराते हुए कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही इस मामले में फर्जी खबरों के आधार पर अफवाह फैलाने वालों की भी पुलिस जांच कर रही है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बेहोश मिली एक महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। होश में आने पर महिला ने जो कहानी पुलिस को बताई उसे सुनकर सबके होश उड़ गए थे।

महिला का कहना था कि वह कावड़ मेले में आई थी और रिचार्ज करने के लिए रुड़की बस अड्डे पर रुकने के दौरान साकिब नामक युवक उसे बहाने से अपने घर ले गया और नशीले इंजेक्शन लगाकर 25 दिन तक बंधक बनाते हुए उसका दुष्कर्म किया गया।

महिला संबंधी मामला होने के चलते एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले का राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया और डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी अजय सिंह से जानकारी ली। एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक टीम को पड़ताल के लिए गाजियाबाद भेजा गया था।

पुलिस ने महिला के पति को ढूंढ कर उससे पूछताछ की। पता चला कि महिला कांवड़ मेले में नहीं बल्कि नदीम नामक एक परिचित ने काम दिलाने के बहाने उसे रुड़की में साकिब के हवाले किया था। यह महिला के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पूछताछ, सीडीआर व छानबीन में मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार का मामला निकल कर सामने आया है। नदीम और साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मीडिया को गलत जानकारी दिए जाने के मामले में एसपी देहात को एक दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

“नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण….
1- मौ0 शाकिब पुत्र मौ0 अख्तर निवासी म0न0 387 प्रधान पट्टी बरला थाना छपार जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0
2- नदीम पुत्र यासीन निवासी गोविन्दपुरी सहारा रोड मोदीनगर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद 3040