प्रेस क्लब महानगर रुड़की के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पर तहसीन महासचिव बने संदीप चौधरी..
उपाध्यक्ष व सचिव पद पर हुए चुनाव, अरशद हुसैन व डाल चंद्रा ने मारी बाजी..

पंच👊नामा
रुड़की: प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) के वार्षिक चुनाव 2023-24 में मतदान प्रक्रिया के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों की घोषणा की गई। चुनाव में उपाध्यक्ष व सचिव पद पर मतदान हुआ जिसमें डॉ अरशद हुसैन एक वोट से विजय हुए जबकि सचिव पद पर डाल चंद्रा ने बाजी मारी।
इसके साथ ही अध्यक्ष पद पर मौ. तहसीन, महासचिव संदीप चौधरी व कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत निर्विरोध चुने गए।
सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव संचालन समिति द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
ब्रस्पतिवार को रुड़की आदर्शनगर स्थित श्री गॉर्डन में प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रजि.) के वार्षिक चुनाव में, चुनाव संचालन समिति द्वारा चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
समिति के अध्यक्ष परवेज़ आलम सदस्य प्रिंस शर्मा, शाहनजर अली व रिटर्निंग ऑफिस अफजल मंगलौरी ने बताया क्लब के वार्षिक चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर मौ. तहसीन, महासचिव पद पर संदीप चौधरी व कोषाध्यक्ष पर शहजाद राजपूत निर्विरोध चुने गए।
जबकि सचिव और उपाध्यक्ष पद पर मतदान हुआ। उपाध्यक्ष पद पर डॉ अरशद हुसैन और दिलशाद खान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमे अरशद हुसैन ने 1 वोट से विजयी प्राप्त की।
सचिव पद पर सलमान मलिक और डाल चंद्रा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें डाल चंद्रा ने 11 वोटों से जीत हासिल की।
सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव संचालन समिति द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसके बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी गई।
निर्वाचित अध्यक्ष मौ. तहसीन ने बताया बोर्ड पत्रकारों के हितों में काम करेगा। सभी के सहयोग से बोर्ड को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया क्लब के लिए भवन आदि चीजों पर काम किया जाएगा।