अपराधहरिद्वार

कैबिनेट मंत्री के आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले शातिरों को राजस्थान से दबोच लाई पुलिस..

पूछताछ में कई बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम आए सामने, जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर साइबर ठगों को ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस राजस्थान से दबोच लाई। उनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में कई बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उनकी भूमिका की जांच में जुट गई है।

फाइल फोटो: सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर

सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि पिछले दिनों प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। आश्रम प्रबंधक पंकज कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

फाइल फोटो: मुकदमा दर्ज

जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रेमनगर आश्रम की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी की गई है। मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक नरेश गंगवार को सौंपी गई।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर रमेश तनवार

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में एक टीम ने साइबर सेल मदद से आरोपितों की कुंडली खंगाली। अहम सुराग मिलने पर टीम ने राजस्थान जाकर अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी।

फाइल फोटो: पुलिस टीम

जिला डिंग, राजस्थान से दीपक प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान और साकिर खान निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डींग राजस्थान हाल मोहल्ला ठाटर कॉलोनी थाना आमेर जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के अलगावा कुछ बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम भी पुलिस को बताए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

फाइल फोटो

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश गंगवार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल योगेश व शक्ति सिंह, ज्वालापुर कोतवाली से कांस्टेबल रोहित व एसओजी कांस्टेबल योगेश शामिल रहे। बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!