रुड़की: देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की से एक करोड़ से अधिक की राशि का गबन करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी पूर्व में आईआईटी डीन ऑफिस में सीनियर असिस्टेंट क्लर्क के पद पर तैनात था। उसी दौरान आरोपी ने संस्था के अकाउंट से एक करोड़ से अधिक की राशि अपने निजी खाते में ट्रांजेक्शन कर ली थी।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 11 दिसम्बर 2020 को रुड़की आईआईटी निवासी प्रशांत गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि संस्था के कर्मचारी धीरज उपाध्याय ने धोखाधड़ी कर संस्था के खाते से एक करोड़ पांच लाख पैंतीस हजार साथ सौ त्रेपन रुपये अपने निजी खाते में ट्रांजेक्शन कर लिए, इस रकम को ट्रांसफर करने के लिए 13 बार ट्रांजेक्शन की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की, और आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया और मुखबिर मामूर किए गए, बीते दिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी धीरज कुमार उपाध्याय निवासी पटेरहा थाना पडरौना जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश को उसके हाल निवास ग्राम भंगेड़ी महावतपुर रुड़की से गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आईआईटी डीन ऑफिस में सीनियर असिस्टेंट क्लर्क था और 2017 से संस्थान के खाते से वह धनराशि गबन कर रहा था। वर्तमान में आरोपी के खाते में बीस लाख रुपये जमा है जिन्हें होल्ड कराया गया है।
————————
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…
प्रभारी निरीक्षक अमचन्द शर्मा, एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनोद चपराना, रघुवीर सिंह, अरविंद आदि मौजूद रहे