
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बहादराबाद क्षेत्र में हुई लूट की वारदात के बाद अब रानीपुर में बदमाशों ने बाइक सवार दंपती को निशाना बना लिया। सफेद बाइक पर आए तीन बदमाशों ने महिला के जेवर छीन लिए और फरार हो गए। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई।रावली महदूद निवासी सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी शिखा के साथ सहारनपुर से लौट रहे थे। जैसे ही वे नहर पटरी मार्ग पर पथरी पुल और धनौरी पुल के बीच पहुंचे, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने शिखा से नाक की कील, छोटे कुंडल, अंगूठी और ओम का लॉकेट छीन लिया। विरोध करने पर धमकाकर पथरी पुल की ओर भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित दंपती सीधे चौकी पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में आशंका है कि बहादराबाद और रानीपुर में हुई लूट की घटनाओं के पीछे एक ही गैंग हो सकता है। पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।