
पंचनामा-ब्यूरो
विश्वास कुमार, हरिद्वार: गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे दिल्ली और बागपत के यात्रियों की दो इको वैन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को हरिद्वार पुलिस की एक टीम कैथल हरियाणा से दबोचकर ले आई। औने-पौने दामों में बेचने के लिए नंबर प्लेट उतारकर कबाड़ी बाजार में खड़ी गई दोनों गाड़ियां भी बरामद कर ली गई। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। उसके दूसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एक साथ दो घटनाओं के खुलासे पर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————————————-
“अलग-अलग पार्किंग से चुराई थी कार…..
रमन लाल निवासी डीडीए फ्लैट दक्षिण पुरी नई दिल्ली पिछले दिनों इको वैन में परिवार के साथ हरिद्वार आए थे। दीन दयाल पार्किंग से उनकी कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया था। इसी तरह, 22 अगस्त को जयवीर सिंह निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत, जिला बागपत उत्तर प्रदेश की इको कार पतंद्वीप पार्किंग से चोरी कर ली गई थी।
दोनों मुकदमों की छानबीन और वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए एसएसपी अजय सिंह ने शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने वाहन चोरों के सुराग जुटाए। हरिद्वार से राजस्थान बॉर्डर तक अनगिनत सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस टीम शातिर चोरों का पीछा करती रही और आखिरकार कानून के हाथ चोर के गिरेबान तक पहुंच गए।
—————————————-
“हैट्रिक लगने से पहले दबोचा चोर…..
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी संदीप निवासी ग्राम बनमन्दोरी थाना भट्टु कलां फतेहाबाद जिला हरियाणा को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कबाडी़ बाजार अश्वनी के गोदाम के पास निकट जींद नाका जिला कैथल हरियाणा से दोनों इको कार बरामद कर ली गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पहली घटना को अंजाम देने के एक सप्ताह बाद गैंग ने हरिद्वार आकर दूसरी घटना को अंजाम दिया था। वह फिर से नई वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। बताया कि संदीप का साथी अश्वनी निवासी ऋषिनगर कैथल हरियाणा फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है। पुलिस टीम में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत, उपनिरीक्षक नरेंद्र रावत, कांस्टेबल निर्मल रांगड़, सतीश नौटियाल, सुनील चौहान, आनंद तोमर, चेतन सिंह, एसओजी के एएसआई सुंदर, कांस्टेबल उमेश शामिल रहे।
