
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।दरअसल पिछले कई दिनों से फरार चल रहे वारंटियों की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन ये अपराधी शातिराना तरीके से बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस टीम ने दिल्ली और हरिद्वार सहित अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर छह फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन वारंटियों को गैर राज्य (दिल्ली) से, जबकि तीन को जनपद हरिद्वार से पकड़ा गया। जिन्हें नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
————————————–
गैर राज्य (दिल्ली) से गिरफ्तार वारंटी…..1:- आकाश पुत्र सुभाष (उम्र 33 वर्ष)
2:- कैलाश उर्फ गोली पुत्र भूरेलाल (उम्र 31 वर्ष)
3:- राहुल पुत्र लोटन (उम्र 29 वर्ष) निवासीगण: सेक्टर-392, स्कूल ब्लॉक, संफरपुर, दिल्ली
————————————–
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम…
1:- अ0उ0नि0 अरविन्द भट्ट
2:- का0 नापु श्रीकान्त ग्वाड़ी
————————————–
अंदर जनपद (हरिद्वार) से गिरफ्तार वारंटी……1:- राजू पुत्र हरिओम (उम्र 38 वर्ष) निवासी: झुग्गी-झोपड़ी, दीनदयाल पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हरिद्वार।
2:- विष्णु पांडे पुत्र कृपाशंकर पांडे (उम्र 39 वर्ष) निवासी: मौहल्ला ब्रह्मपुरी, भैरव मंदिर के सामने, हरिद्वार।
3:- मछिया देवी पत्नी उपेन्द्र सैनी (उम्र 33 वर्ष) निवासी: आनंद समाधि, लकड़ी बस्ती, हरिद्वार
————————————–
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम…
1:- उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा
2:- उ0नि0 हाकम सिंह
3:- उ0नि0 निशा सिंह
4:- का0 नापु कमल मेहरा
5:- का0 नापु अमित भट्ट
6:- का0 नापु कमल मेहरा
————————————–
पुलिस की कार्रवाई जारी…..हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जनपद में अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी और फरार वारंटियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।