
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: फिरौती वसूलने कोटद्वार पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश शनिवार सुबह कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत हरसिंहपुर निवासी एक प्रापर्टी डीलर से पांच लाख की फिरौती वसूलने पहुंचे थे।

शनिवार को हरसिंहपुर क्षेत्र में गोकुल विहार निवासी शांति देवी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि दो अज्ञात युवक उनके आवास में पांच लाख की फिरौती लेने आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल युवकों की पहचान शुरू कर दी।

शांति देवी का कहना था कि कि दोनों युवकों ने उन्हें बताया कि वे देहरादून से आए हैं और उन्हें रूपेश त्यागी ने भेजा है। शांति देवी ने यह भी बताया कि पूर्व में सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी भी उनके पति से पांच लाख रूपए की मांग कर चुका है। ऐसा न होने पर उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि शांति देवी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रूपेश त्यागी, सुरेंद्र सिंह नेगी उर्फ सूरी सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमें युवकों की तलाश में जुट गई। दोनों बदमाशों को कोटद्वार से बाहर निकलने से पहले दोनों को दबोच लिया।

बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देहरादून में आजाद कालोनी (पटेलनगर) निवासी अनीस पुत्र अनवर और उत्तर प्रदेश में जिला शामली के बंतर्गत खोर्साना (चौसाना) निवासी रवि कुमार पुत्र सतेंद्र शामिल हैं। बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।