अपराधदेहरादून

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर हुई कार्रवाई, 12 एटीएम और 35 हजार की नगदी बरामद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: दून पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल व 35 हजार की नगदी बरामद हुई है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो

दरअसल बीती 14 दिसंबर को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र वाचस्पति भट्ट निवासी वार्ड न0 9 गुरुद्वारा गली  सहारनपुर रोड हर्बटपुर ने चौकी हर्बटपुर थाना विकासनगर देहरादून पर आकर एक तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी से उसका पीएनबी का ATM बदल कर एक लाख दस हजार रुपये  निकाल लिए,

काल्पनिक फोटो

वही एक तहरीर पीड़िता सदीकन ने दी थी जिसमे उसने बताया था कि उसका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाले गए है। तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन करते हुए ठगों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने कडी मेहनत करते हुए मुखबीर तंत्र को मामूर किया और घटना स्थल व आसपास के CCTV कैमरो को खंगाला।

फाइल फोटो

इसी दौरान टीम ने मुखबीर की सूचना पर दो ठगों को घटना मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल प्लेटिना, 12 अलग-अलग एटीएम कार्ड व 35 हजार रुपये की नगदी के साथ त्यागी फार्म हाउस हरबर्टपुर रोड विकासनगर से गिरफ्तार कर लिया। दोनो ठगों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया।
—————————————-
“नाम पता गिरफ्तार ठग…..
01 -पप्पु कुमार पुत्र चतुर सिह निवासी ग्राम उरली मतोली पो0केन्दुकी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 40 वर्ष
02-शिवा पुत्र राजेश कुमार  निवासी ग्राम फैरुपुर रामखेडा थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
—————————————-
“पुलिस टीम……
1- SHO श्री सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2-व0उ0नि0 संजीत कुमार  कोतवाली विकासनगर
3 उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई  चोकी प्रभारी  डाकपत्थर
4- उ0नि0 विवेक भण्डारी  चोकी प्रभारी  बाजार
4- कानि0 शकल चन्द रमोला
5-कानि0 इकरार अंसारी
6  कानि0 जगमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!