अपराधहरिद्वार

पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर गैंग, जीजा-साले समेत 4 गिरफ्तार, 21 बाइकें बरामद..

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बहादराबाद थाने में किया चोरी की घटनाओं का खुलासा, रेंज के सबसे बड़े खुलासे पर मिला 35 हजार का इनाम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद क्षेत्र में वाहन चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग बहादराबाद पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से 21 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थाना बहादराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। इस गैंग ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ था।

एसएसपी अजय सिंह ने बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा सहित पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। इस साल वाहन चोरी के मामले में यह रेंज का सबसे बड़ा खुलासा होने के चलते डीआइजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 35 हजार रुपये का इनाम दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपुर, सिडकुल और बहादराबाद क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर तंत्र की मदद ली गई जिसके बाद एवं सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए शांतरशाह रोड पर मोबाइल टावर के पास बने खंडहर से 21 मोटर साईकिल बरामद की।
—————————————पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड मुकुल पूर्व मे थाना सिडकुल से जेल जा चुका है, वह मूल रूप से पानीपत का निवासी है। सिडकुल की फैक्ट्री से जॉब छूटने के बाद उसने संजू के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का गिरोह बनाया। आसिफ और का जीजा आस मोहम्मद लोकल होने के नाते रेकी करने और चोरी की बाइक बिकवाने का काम करते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को डीआईजी गढ़वाल की ओर से 35 हजारों का इनाम दिया गया है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम व यातायात रेखा यादव समेत पुलिस टीम मौजूद रही।
—————————————-गिरफ्तार आरोपी……
(1) मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी हरी सिंह चोक भैन्सवाल रोड थाना नूरवाला जिला पानीपत हरियाणा
हाल पता महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 21
(2) संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर जिला बिजनोर उ० प्र० हाल पता
महादेवपुरम थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
(3) आसिफ पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम- बहादरपुर जट थाना पथरी, जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
(4) आश मोहम्मद पुत्र अल्ताफ नि० ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 28वर्ष
————————————-
पुलिस टीम मे शामिल सदस्य…..
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद का0 442 सुशील चौहान
2- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शान्तरशाह 10- का0 1048 अमित भट्ट
3- उ0नि0 पंकज कुमार 11- का0 1055 सुनील चौहान
4- उ0नि0 जगमोहन सिंह 12- का0 847 विकास थापा
5- उ0नि0 विजय प्रकाश 13- का0 76 पंकज ध्यानी
6- का0 764 दिनेश चौहान 14- HG 4425 मनोज गुप्ता
7- का0- 462 मोहर सिंह
8- का0 96 विपिन सकलानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!