आश्रम की चाहरदीवारी तोड़ने पर कार्रवाई से बच रही पुलिस, पीड़ित ने लगाया राजनीतिक दबाव का आरोप..
रानीपुर झाल स्थित शारदा धाम आश्रम का मामला..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर झाल स्थित आश्रम की चारदीवारी तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के महीनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और उसे कोतवाली से लेकर पुलिस दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।
हापुड़ निवासी सचिन वर्मा पुत्र वेदानंद सरस्वती ने रानीपुर झाल स्थित शारदा धाम आश्रम व मंदिर की चारदीवारी तोड़ने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें विनोद कुमार गोस्वामी पुत्र जगदीश गोस्वामी निवासी सिकरी खुर्द मोदीनगर गाजियाबाद, रामगोपाल शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी गाजियाबाद सोमेश्वर त्यागी पुत्र रोहतास सिंह त्यागी उत्तम नगर नई दिल्ली राजेंद्र शर्मा पुत्र हाकम सिंह निवासी भूमा निकेतन सप्त सरोवर रोड़ हरिद्वार, अद्भुत आनंद महाराज निवासी ट्रस्टी भूमानंद अस्पताल भूमा निकेतन सप्त रोड हरिद्वार देव भूमि डेवलपर्स को नामजद करते हुए कुछ अन्य अज्ञात पर आरोप लगाए गए थे।
पीड़ित का कहना है कि शारदा धाम से सटी भूमि पर विनोद गोस्वामी ने राजेंद्र शर्मा पुत्र हाकम सिंह और अच्युतानंद महाराज दृष्टि भूमानंद अस्पताल ने संयुक्त रूप से मिलकर देव भूमि डेवलपर्स के नाम से आवासीय परियोजना को प्रारंभ किया। आश्रम की चारदीवारी को जेसीबी के माध्यम से अपने सहयोगी रामगोपाल शर्मा, सोमेश्वर त्यागी, रविंद्र पाल सिंह, गौरव सिंह आदि अन्य चार पांच लोगों के सहयोग से तोड़ दिया। इतना ही नहीं, कैमरे, डीवीआर, घरेलू और खेती का सामान लूट कर फरार हो गए थे।
पीड़ित सचिन वर्मा का आरोप है कि पुलिस दबाव के कारण महीनों से इस मामले की लीपापोती में जुटी है। अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।