“रात के सन्नाटे में पुलिस बनी सहारा: प्यास से बेहाल कांवड़ियों को थानाध्यक्ष ने दिया राहत का संबल, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: धार्मिक आस्था से ओतप्रोत कांवड़ यात्रा में जहां हजारों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन हर मोर्चे पर उनकी सेवा में तत्पर नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एक मिसाल पेश की कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने, जिनकी संवेदनशीलता ने रात के अंधेरे में शिवभक्तों को राहत पहुंचाई।
घटना मंगलवार देर रात की है। पिरान कलियर क्षेत्र में एक सुनसान सड़क पर कुछ शिवभक्त अपनी कांवड़ें रखकर थके-हारे खड़े थे।
तपते दिन के बाद रात में हल्की राहत जरूर थी, लेकिन कांवड़ियों की हालत बेहद निढाल थी। जैसे ही उन्होंने पुलिस की गश्ती गाड़ी को आते देखा, उन्होंने हाथ देकर मदद मांगी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार स्वयं उस गाड़ी में मौजूद थे।
जैसे ही शिवभक्तों ने प्यास लगने की बात कही, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने गाड़ी रुकवाकर बिना एक पल गंवाए गाड़ी में उपलब्ध पानी की बोतलें और खाने का सामान उन शिवभक्तों को सौंपा।
यह देख सभी कांवड़ियों की आंखों में राहत और कृतज्ञता साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस के इस मानवीय व्यवहार के लिए आभार जताया।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने इस मौके पर कहा, “कांवड़ यात्रा केवल एक ड्यूटी नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। शिवभक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”