
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने शिकंजा कस दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार हिस्ट्रीशीटर के घर से खिड़की-दरवाज़े तक कुर्क कर लाई। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा रही। कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को पेशेवर अपराधियों और फरार इनामियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।

सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रशीटर वारंटी चमन उर्फ फयाज पुत्र मुश्ताक निवासी ग्राम भौरी डेरा, थाना बहादराबाद की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह अपने घर से कुछ कीमती सामान/मकान को बेचकर फरार होने की फिराकमेंहै। कोर्ट के आदेश पर मकान से खिड़की दरवाजों चौखट सहित संपत्ति की कुर्की की गई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है
———————————-
पुलिस टीम……
1- नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद।
2. उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी शांतरशाह
3 उप निरी0 जगमोहन सिंह
4- का0 विपिन सकलानी
5 का0 दिनेश चौहान
6 का0 अंकित कुमार
7 का0 सौरभ बिष्ट
8 का0 सुशील चौहान
9 का0 वीरेंद्र चौहान
10 म0 का0 रचना
11 म0 का0 कविता