
पंच👊नामा
रुड़की: कांवड़ मेले में भीड़ और पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए मेरठ से गांजे की खेप डिलीवर्ड करने पिरान कलियर पहुंचे एक तस्कर के मंसूबों को एएनटीएफ ने नाकाम कर दिया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। वह कलियर में एक महिला को गांजे की डिलीवरी देने आया था। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डाेबाल के निर्देश पर सक्रिय एएनटीएफ सेल प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर की टीम ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
टीम ने आरोपी के खिलाफ पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
—————————————पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एएनटीएफ की टीम ने कलियर थानाक्षेत्र में गांव बेड़पुर स्थित साहजीपीर तिराहे से घेराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान साबिर हुसैन निवासी गली नंबर 2, विजयनगर सुदामापुरी, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह दिल्ली से गांजा खरीदकर लाया था, जिसे वह कलियर की एक महिला को सप्लाई करने वाला था।
आरोपी ने यह भी स्वीकारा कि वह इससे पहले भी दो बार एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है और लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त है।
आरोपी के खिलाफ थाना कलियर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, खासकर गांजा मंगवाने वाली महिला की तलाश जारी है।
—————————————एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर नशा तस्करों की रीढ़ तोड़ने वाले उपनिरीक्षक रंजीत तोमर की पीठ थपथपाई है। टीम में हैड कांस्टेबल मुकेश, सुनील व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रहे।