हरिद्वार

कप्तान के निर्देश पर सड़क पर उतरी पुलिस, ताबड़तोड़ कार्रवाई में 23 गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटरों की परेड..

गुंडा तत्वों की आई शामत, अफसरों को भी बहाना पड़ रहा पसीना, सक्रियता जांचने को आधी रात में लोकेशन मांग रहे कप्तान..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में नए कप्तान की आमद से गुंडा तत्वों, जरायम पेशेवरों की शामत ही आ गई है। जरायम पेशेवरों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों की नाक में नकेल डालने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद की पुलिस चेकिंग के लिए सड़क पर उतरी।

फाइल फोटो: परमेन्द्र सिंह डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शराब अधिनियम, पुलिस एक्ट व आर्म्स एक्ट में 23 आरोपियों को धर दबोचा। कई होटलों में चेकिंग कर जुर्माना लगाया गया। कनखल, सिडकुल और रानीपुर थाने में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए उन्हें सीधे तौर पर चेतावनी दी गई कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। जरा सी भी हरकत की तो मुकदमा दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा। शहर से देहात तक लगातार तीसरे दिन हुई कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।
—————————————-
“अफसरों के लिए भी कोई छूट नहीं……

फाइल फोटो

एसएसपी के तेवर देखते हुए अधिकारियों को भी पसीना बहाना पड़ रहा है। नए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने थाना कोतवाली व चौकी प्रभारियों के साथ ही राजपत्रित अधिकारियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही भी तय की है।

फाइल फोटो

सजगता और सक्रियता जांचने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल देर रात में अधीनस्थों से उनकी लोकेशन भी जान रहे हैं। इसलिए आधी रात तक थाना कोतवाली प्रभारी तो बाहर रहते ही हैं, अधिकारियों को भी उनके साथ जागना पड़ रहा है। कप्तान की सख्ती से अधीनस्थों के भी होश फाख्ता हो रखे हैं।
—————————————-
“अपराधियों में पुलिस का खाैफ जरूरी……
एसएसपी प्रमेेंद्र डोबाल ने बताया कि अपराध होने से पहले रोकथाम के लिए सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को रोजाना जगह बदल-बदल कर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। राजपत्रित अधिकारियों को भी चेकिंग करने के लिए कहा गया है। बताया कि गुरुवार को सिटी से लेकर देहात तक चेकिंग कराई गई। हरिद्वार सिटी क्षेत्र में शराब अधिनियम, पुलिस एक्ट, आर्म्स एक्ट व शांतिभंग के मामलों में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल सहित सभी सीओ, थाना व कोतवाली प्रभारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग करते हुए कार्रवाई की है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ होना जरूरी है। अपराधी को यह भय रहना ही चाहिए कि कहीं न कहीं उसका सामना पुलिस से होगा। बताया कि इसीलिए सीमाओं और थाना क्षेत्रों में समय व जगह बदल-बदल कर औचक चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-
“हिस्ट्रीशीटरों को साफ लफ्जों में चेतावनी……
हरिद्वार: एसएसपी के निर्देश पर कनखल, रानीपुर व सिडकुल थाने में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। रानीपुर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा व सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने अपने-अपने थाने के हिस्ट्रीशीटरों के पेंच कसते हुए चेतावनी दी कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी। उनके पुराने मुकदमों, मौजूदा व्यवसाय, परिवार और ठिकाने की जानकारी भी ली गई। कनखल में महिला हिस्ट्रीशीटरों को खासतौर पर हिदायत दी गई कि जरायम पेशे में सक्रियता सामने आने पर महिला समझकर उन पर कोई रहम नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!