ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में सुस्ती और गौकशी में लापरवाही पर पुलिस कप्तान अजय सिंह का कड़ा एक्शन..
कार्रवाई में ढिलाई पर गिरी गंगनहर कोतवाल सहित पांच पुलिसकर्मियों पर गाज, अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी बड़ा संदेश..
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में सुस्ती पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल व एसएसआई रणजीत खनेड़ा को नशे के खिलाफ कार्रवाई में सुस्ती और गौकशी की घटनाएं रोकने में नाकाम रहने पर हटाया गया है।
इसके साथ ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के दो पुलिसकर्मियों को भी एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि एक महिला कांस्टेबल को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से बुग्गावाला थाना भेजा है। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल नशे के धंधे की कमर तोड़ना और गौकशी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाना एसएसपी अजय सिंह की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले में चार्ज संभालने के साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपना विजन बताते हुए खुद को उसी अनुसार ढालने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद हर मीटिंग में नशे और गौकशी के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने की हिदायत दी गई। लेकिन पिछले कुछ समय से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नशे के धंधे की शिकायतें लगातार मिल रही थी।
एसटीएफ की टीम लगातार इस क्षेत्र में नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार करती रही, पर कोतवाली पुलिस फिसड्डी रही। इसी तरह गौकशी की घटनाएं रोकने में भी कोतवाली पुलिस सफल नहीं हो सकी।
यही वजह है कि एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल, एसएसआई रणजीत खनेड़ा को हटाते हुए आफिस अटैच कर दिया। साथ ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात कांस्टेबल रियाज, दीपक चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही महिला कांस्टेबल चांदनी को थाना बुग्गावाला भेजा गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई में कोई सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौकशी की घटनाएं रोकने के निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं।
अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कृत किया जा रहा है, लेकिन लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी।