अपराधहरिद्वार

वाहन चोरी और नशा तस्करी पर नाराज़ हुए पुलिस कप्तान, थानेदारों को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम..

क्राइम मीटिंग में किसी को फटकार, किसी को शाबाशी, शहर कोतवाल भावना कैंथोला, ज्वालापुर कोतवाल विजय सिंह सहित 32 पुलिसकर्मी सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने क्राइम मीटिंग में अपराधों की थानावार समीक्षा की। बंद मकान व दुकान की सेंधमारी, वाहन चोरी, नशा तस्करी, साइबर ठगी की घटनाओं पर नाराजगी जताते दो टूक चेतावनी दी कि अगले 15 दिन में वाहन चोरी व एनडीपीएस के मामलों में रिजल्ट न देने वाले थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसएसपी ने अपराधों के खुलासों के साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट, चोरी-लूट की घटनाओं में तीन साल के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए थानेदारों व क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को चिह्नित कर मनोचिकित्सकों से उनकी काउंसलिंग कराते हुए समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भी कड़े शब्दों में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, अक्टूबर माह में घटनाओं के खुलासे में अहम भूमिका निभाने पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला, रानीपुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान सहित जिले के 31 पुलिसकर्मियों और फील्ड में कठिन परिश्रम कर 385 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने पर आप्रेशन स्माइल टीम के 12 सदस्यों को प्रशस्तिपत्र देकर पुरुष्कृत करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। संसाधनों के बेहतरीन इस्तेमाल करने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह को अव्वल पाते हुए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
—————————————-
“रोजाना प्वाइंट बदलकर करें चेकिंग…..
बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने वाहन चोरियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को रोजाना शाम को सड़क पर उतरकर अलग-अलग प्वाइंटों पर चेकिंग के निर्देश दिए एसएसपी ने कहा कि इससे वाहन चोरी भी रुकेगी और दुर्घटना भी। कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। एसएसपी ने स्पष्ट किया किसी भी थानाक्षेत्र में लॉ एंड आर्डर की स्थिति नहीं आनी चाहिए। सभी थानाध्यक्ष अपने थाने की ऐसी हर बात का संज्ञान रखें जो बड़ी हो सकती हैं, घटना को होने से पहले रोकने का प्रयास होना चाहिए। कहा कि नशा तस्करों और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई तेज करें। जिन पर पहले गैंगस्टर हुआ है, उसमें सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
—————————————-
“छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगे लगाम…..
एसएसपी ने कहा कि सिडकुल के डेन्सो चोक, ज्वालापुर में सेन्ट मेरी स्कूल के आस-पास छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है, जो उचित नहीं है। सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने व ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधीनस्थों से कहा कि हमें पूरी टीम भावना के साथ काम करना है और पब्लिक फ्रैंडली पुलिसिंग करनी है। ताकि जनता बिना किसी डर के पुलिस को अपने दुख बताए और पुलिस उस समस्या का निवारण कर पाए।
—————————————-
“ज्वालापुर कोतवाल रहे एक नंबर…..
एसएसपी ने बताया कि उन्होंने माह अक्टूबर में गोपनीय रूप से खुद समस्त थानों के कार्यों का मुल्यांकन किया। जिसमें उपलब्ध मानव व अन्य संसाधनों के बेहतरीन उपयोग करने और अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने व माह में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह का कार्य अव्वल नंबर पर पाया गया। जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर उनकी पीठ थपथपाकर सम्मानित किया। एसएसपी ने कन्वेक्स मिरर स्थापित करने के लिए एसपी ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति व क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, यातायात निरीक्षक हरिद्वार/रुड़की से समन्वय बनाकर दुर्घटना संभावित स्थानों का चयन करते हुए रिफ्लेक्टर स्थापित किए जाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
—————————————-
“खिलाड़ियों को दिया ट्रैक सूट….
पिछले माह अन्तर्जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता की उपविजेता बनी हरिद्वार पुलिस की टीम से भेंट के दौरान एसएसपी ने उम्दा प्रदर्शन पर ट्रैक सूट देने का वायदा किया था। सैनिक सम्मेलन में अपना वादा पूरा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम के सभी सदस्यों को ट्रैकसूट देकर वायदा पूरा किया। बैठक में एसपी क्राइम/ट्रैफिक अजय कुंभार गणपति, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स निहारिका सेमवाल, सीओ सिड़कुल स्वप्निल मुयाल आदि मौजूद रहे।
—————————————-
“इनको मिला “मैन ऑफ द मंथ
“कोतवाली नगर हरिद्वार……
1- शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैन्थोला
2- उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह रावत
3- उपनिरीक्षक रमेश सैनी  (सम्बद्ध सीआईयू)
4- कांस्टेबल निर्मल रांगड़
5- कांस्टेबल सतीश नौटियाल
—————————————-
थाना कनखल……
6- कांस्टेबल प्रदीप जोशी
—————————————-
थाना पथरी……
7- कांस्टेबल सुल्तान सिंह
—————————————-
कोतवाली रानीपुर……
8- एसएसआई नितिन चौहान
9- कांस्टेबल अजय
10- कांस्टेबल गम्भीर
—————————————-
कोतवाली ज्वालापुर…….
11- उपनिरीक्षक वाजिन्द्र नेगी
—————————————-
थाना बहादराबाद……
12- उपनिरीक्षक चरण सिंह चौहान
13- हैड कांस्टेबल विनोद चौहान
14- कांस्टेबल सुनील नेगी
15- कांस्टेबल विकास थापा
—————————————-
कोतवाली रुड़की….
16- उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
17- कांस्टेबल विपिन
18- कांस्टेबल सुरेश तोमर
—————————————-
“थाना कलियर….
19- महिला कांस्टेबल सोफिया अंसारी
—————————————-
“थाना भगवानपुर…..
20- उपनिरीक्षक संजय पुनिया
21- कांस्टेबल अमित रावत
—————————————-
“वाचक कार्यालय….
22- हैड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार
23- कांस्टेबल रविन्द्र रावत
—————————————-
“मीड़िया सेल….
24- कांस्टेबल सूरज सिंह नेगी
25- कांस्टेबल रविन्द्र रावत
—————————————-
“सीआईयू हरिद्वार……
26- उपनिरीक्षक रणजीत तोमर
27- कांस्टेबल वसीम
28- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी
29- हैड कांस्टेबल सुरेश रमोला
30- कांस्टेबल नितिन कुमार
—————————————-
“फायर स्टेशन मायापुर…..
31- एफएम मातबर सिंह“नशे का अंधेरा दूर करने को “ऑपरेशन नई किरण”…..
युवाओं के जीवन से नशे का अंधेरा दूर करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने ऑपरेशन नई किरण का आगाज किया है। नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का थानावार चिन्हीकरण करते हुए मनोचिकित्सकों से उनकी काउंसलिंग करवाने व उन्हें पुनः समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए नई मुहिम शुरू की है। इस मुहिम की समय-समय पर सर्किलवार खुद एसएसपी समीक्षा करेंगे। सभी थानाध्यक्षों को इस दिशा में ठोस व सार्थक प्रयास करने, दिशा भटककर नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं को मुख्य धारा में वापस लाने के मकसद से प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!