हरिद्वार

“पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने आधी रात बदले 18 पुलिस चौकियों के प्रभारी, पांच कोतवालियों में नए एसएसआई..

हरिद्वार जिले में कुल 36 उपनिरीक्षक व अवर उपनिरीक्षक इधर से उधर, कइयों को मिला इनाम..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मंगलवार आधी रात जिले में बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 36 उप निरीक्षक और अवर उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। इनमें जिले की 18 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं। जबकि पांच कोतवालियों में वरिष्ठ उप निरीक्षकों की अदला बदली हुई है। कई नए चेहरे को पुलिस चौकियों के रूप में इनाम मिला है। जबकि कुछ चौकी प्रभारियों को वरिष्ठ उप निरीक्षक की कुर्सी देकर उनका कद बढ़ाया गया है।चंडीगढ़ चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर को कोतवाली सिडकुल एसएसआई बनाया गया है। एसएसआई रुड़की लोकपाल परमार को एसएसआई लक्सर, यहां से मनोज गैरोला को एसएसआई रुड़की, एसएसआई बहादराबाद प्रदीप राठौर को एसआईएस शाखा, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट को एसएसआई बहादराबाद और काली नदी चौकी प्रभारी शहजाद अली को एसएसआई झबरेड़ा व यहां से एसएसआई संजीव चौहान को एसआईएस शाखा रवाना किया गया है।लंढौरा चौकी प्रभारी नवीन सिंह को चंडीघाट चौकी प्रभारी, हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल को कस्बा चौकी प्रभारी मंगलौर बनाया गया है। यहां से बलवीर सिंह को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी, शहर कोतवाली में तैनात प्रदीप कुमार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी और सप्त ऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी को मायापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। सिडकुल की जेल चौकी से नरेंद्र सिंह को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी और यहां से वीरेंद्र नेगी को भीकमपुर चौकी प्रभारी, भीकमपुर से नवीन चौहान को इकबालपुर चौकी प्रभारी ज्वालापुर रेल चौकी से नवीन नेगी को खानपुर थाने की गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी और यहां से समीर पांडे को ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।पुलिस लाइन से पुष्पेंद्र को इमलीखेड़ा और इमलीखेड़ा से उमेश कुमार को शांतरशाह चौकी प्रभारी, सिडकुल से महिपाल सैनी को लंढोरा चौकी प्रभारी, कनखल से विपिन कुमार को फेरूपुर चौकी प्रभारी, यहां से अशोक कुमार को कनखल थाना, अमानतगढ़ से विक्रम बिष्ट को एएचटीयू, ज्वालापुर बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, ब्रह्म दत्त बिजलवान को लखनौता से थाना भगवानपुर, यहां से पुनीत कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी, बहादराबाद थाने में तैनात अवर उपनिरीक्षक राकेश कुमार को ज्वालापुर बाजार चौकी की कमान दी गई है। इनके अलावा कई अन्य उप निरीक्षक और अवर उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। तबादले के इस जंबो पैक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल चौकिया में लंबे समय से कोई फेरबदल नहीं हुआ था। जबकि कई पुलिस चौकियों में प्रभारी और कोतवालियों में एसएसआई की कुर्सियां खाली पड़ी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!