“पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की राह पर बेटा अर्णव डोबाल, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदों की कराई जांच..
वुडस्टॉक स्कूल मसूरी में 11वीं के छात्र हैं अर्णव, छात्र जीवन में ही समाज सेवा के क्षेत्र में रखा कदम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक ओर आईपीएस अधिकारी प्रमेंद्र सिंह डोबाल हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान के रूप में कानून-व्यवस्था और जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं।वहीं उनके पुत्र अर्णव डोबाल ने भी समाज सेवा की राह पर कदम बढ़ाते हुए एक सराहनीय पहल की है। वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अर्णव डोबाल ने शुक्रवार को जीआरपी हरिद्वार परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में स्टेशन परिसर में कार्यरत सफाईकर्मियों, कुलियों और आस-पास के जरूरतमंद नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में शुभारती हॉस्पिटल, देहरादून से आए डॉक्टर्स ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, जांच और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं।
————————————-अर्णव का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य उन लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से नियमित जांच और इलाज नहीं करा पाते। उन्होंने कहा कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी और समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे।
————————————-स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की और कहा कि एक स्कूली छात्र द्वारा इस तरह की जागरूकता समाज के लिए प्रेरणादायी है।
अर्णव की इस सामाजिक पहल से यह स्पष्ट होता है कि जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि संस्कारों और समाजसेवा से आती है।
————————————-एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी बेटे की इस पहल को सराहते हुए कहा कि समाज के लिए सकारात्मक कार्य करना हर पीढ़ी की जिम्मेदारी है, और यदि युवा इस दिशा में आगे आ रहे हैं तो यह भविष्य के लिए शुभ संकेत है।