पत्रकार इसरार मिर्ज़ा के पिता हाजी खलील अहमद का निधन, पत्रकार संगठनों ने किया दुःख व्यक्त..

पंच👊नामा
रुड़की: ईटीवी भारत से रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार इसरार मिर्ज़ा के पिता हाजी खलील अहमद का 90 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया, जिन्हें रुड़की ईदगाह कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान शहर व देहात के पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा विभिन्न पत्रकार संगठनों ने श्रद्धांजलि दी है।

बता दे कि हाजी खलील अहमद 90 साल के थे, जो काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पिछले दिनों हाजी खलील अहमद का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा था, जो मंगलवार की देर रात इस दुनियां को अलविदा कह गए। पत्रकार इसरार मिर्ज़ा के पिता हाजी खलील अहमद के निधन पर शहर के जिम्मेदार लोगों व पत्रकार संगठनों ने दुःख व्यक्त किया है। बुधवार की दोपहर हाजी खलील अहमद को रुड़की ईदगाह कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। दुःख व्यक्त करने वालो में रुड़की के वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, सुभाष सैनी, राव शाहनवाज खां, प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिओम गिरी, मनोज अग्रवाल, डॉ. अरशद, सलमान मलिक, शहजाद राजपूत, शादाब कुरैशी, प्रवेज़ आलम, के.के. शर्मा, जगदीश देशप्रेमी, असलम अंसारी, प्रिंस शर्मा, संदीप चौधरी, वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू, चौ. अनवर राणा, पप्पी भाई, नरेंद्र उर्फ छोटू, वसीम मलिक, नसीम मलिक आदि शामिल रहे।