
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में गौकशी के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने भारापुर गांव में छापेमारी की। नदी किनारे कटान कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने 200 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार हो गए।
इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नदी किनारे पशु काटकर उसका मांस गांव में ला रहे हैं। सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव निवासी मुस्तफा उर्फ शुक्कड़ के घर दबिश दी, जहां चार लोग मांस से भरे कट्टे बुग्गी से उतार रहे थे।
पुलिस को देखकर दो आरोपी फरार हो गए, जबकि मुस्तफा और उसका पुत्र अदनान को मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मांस नदी किनारे पशु काटकर तैयार किया गया था, जिसे घास में छिपाकर बुग्गी के माध्यम से लाया गया।
बरामद चार कट्टों में कुल 200 किलो मांस मिला, जिसे पशु चिकित्सक ने प्रतिबंधित श्रेणी का बताया है। इंस्पेक्टर राठौड़ ने बताया कि आरोपियों पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं 3, 5 और 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
————————————
बरामद सामग्री….
200 किलो प्रतिबंधित मांस
एक छुरी
एक तराजू
एक रस्सी
एक बुग्गी
————————————
पुलिस टीम…..चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार
उपनिरीक्षक विजय प्रकाश
कांस्टेबल अंकित कुमार
कांस्टेबल चंदन सिंह चौहान
कांस्टेबल मुकेश नेगी
कांस्टेबल पंकज बिष्ट
महिला कांस्टेबल कविता