पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को बेचने और मतदाताओं को बांटने के लिए मंगाई गई शराब की एक खेप हरिद्वार शहर कोतवाली की पुलिस ने पकड़ ली। देसी और अंग्रेजी शराब की पेटियां एक झोपड़ी में छुपा कर रखी गई थी। पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर शराब बरामद कर ली।
पकड़े गए एक आरोपी ने पूछताछ में कई प्रत्याशियों के गुर्गों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। जिन्हें हाल के दिनों में शराब की बड़ी डिलीवरी दी जानी थी। पुलिस अब उन प्रत्याशियों पर शिकंजा कसने में जुट गई है।दरअसल अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चमगादड़ टापू के पास एक झोपड़ी से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की। इन पेटियों में माल्टा देसी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का के कुल 1208 पव्वे थे। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम मनोज पुत्र विक्रम, निवासी चंडी घाट पुल के नीचे, हरिद्वार, बताया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह शराब चुनावी माहौल में अधिक मुनाफे के लिए बेचने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों से इकठ्ठी की गई थी।
चुनाव के दौरान अवैध शराब की मांग बढ़ने पर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
—————————————
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही….नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी, उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा, कांस्टेबल सौरभ नौटियाल और कांस्टेबल कमल मेहरा की गठित पुलिस टीम को यह सफलता मिली, जिसने यह साबित कर दिया कि हरिद्वार पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पूरी तरह सख्त है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में यह अभियान भविष्य में और भी तेज किया जाएगा, ताकि जनपद में नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।