
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में तैयार और पैक किया हुआ शैंपू बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। यह भी सामने आया है कि क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के इन नकली शैंपू के इस्तेमाल से बाल लंबे होने के बजाय लोग गंजे हो जाते थे। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कई और लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रविवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर के ऑथराइज्ड लीगल मैनेजर आलोक तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया गया कि डैन्सो चौक के पास एक मकान में कंपनी के प्रोडक्ट की डुप्लीकेट खेप तैयार कर बाजार में उतारी जा रही है।
सूचना पर सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 पहुंची। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति छत से कूदकर भाग निकला, जबकि अंदर तीन लोग मिल गए। पूछताछ में उनके नाम हसीन, मोहसिन और शहबान बताए गए।
तलाशी में हिंदुस्तान यूनिलीवर के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू की खेप मिली। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह को बुलाकर जांच कराई गई। आरोपियों से लाइसेंस और कच्चे माल का कोई रिकॉर्ड मांगा गया, लेकिन वे कुछ नहीं दिखा पाए।
————————————–पुलिस को 80 एमएल के 9 पेटी (1134 पीस), 355 एमएल के 8 पेटी (240 पीस) और 180 एमएल के 15 पेटी (540 पीस) नकली शैंपू बरामद हुआ। इसके अलावा कच्चा माल भरने की मशीन, 1350 लीटर लूज लिक्विड, 800 खाली बोतलें, 1 किलो लेबल और अन्य पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई।
————————————–
गिरफ्तार आरोपी…..हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद, निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर
शहबान पुत्र बशीर, निवासी मातावाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर
मोहसिन पुत्र इखलाक, निवासी मातावाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर (शौकीन अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी पठान चौक लंढौरा, फरार)
बरामदगी…..1350 लीटर कच्चा माल से भरे चार ड्रम
स्टेनलेस स्टील की शैंपू फिलिंग मशीन
800 खाली बोतलें
32 पेटी नकली शैंपू
करीब 1 किलो नकली लेबल
पुलिस टीम…..
थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक इंद्र सिंह गढ़िया, हेड कांस्टेबल देशराज, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल गजेन्द्र और कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।