हरिद्वार

“अल फ़ातिमा टूर का बड़ा सरप्राइज़: 51 यात्रियों में से असगरी के नाम निकला लक्की ड्रॉ, मिला फ्री उमराह का सौभाग्य..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: अल फ़ातिमा टूर की ओर से उमराह यात्रियों के लिए निकाले गए खास लक्की ड्रॉ ऑफर ने शहर में चर्चा बटोर ली है। आगामी 10 दिसंबर को अल फ़ातिमा टूर के माध्यम से 51 यात्री सऊदी अरब उमराह यात्रा के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। इसी क्रम में यात्रियों के उत्साह को दोगुना करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम रहमतपुर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुफ्ती रियासत अली ने शिरकत की।टूर संचालक हाजी नौशाद द्वारा घोषित इस विशेष स्कीम के तहत 51 यात्रियों के नाम की पर्चियाँ डाली गई थीं। मुख्य अतिथि मुफ्ती रियासत अली ने पर्चियों में से एक पर्ची एक मासूम बच्चे से निकलवाई, जो झबरेड़ा निवासी असगरी के नाम निकली। लकी ड्रॉ के तहत नियमों के अनुसार असगरी को उमराह की संपूर्ण फीस वापस की गई और उन्हें अल फ़ातिमा टूर की ओर से फ्री उमराह यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।संचालक हाजी नौशाद ने बताया कि यह स्कीम यात्रियों के उत्साह और सेवा भाव को ध्यान में रखकर लागू की गई थी। “51 यात्रियों में से जो नाम निकलेगा, उसे उमराह फ्री कराएंगे, ”साथ ही बताया कि इस टूर में शामिल सभी यात्री 10 दिसंबर को सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।कार्यक्रम में पहुँचे मुफ्ती रियासत अली ने सभी यात्रियों के लिए दुआ कराई और उन्हें मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम के दौरान सौहार्द और खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर हाजी शमशाद, आरिफ भाई, गोल्डन भाई, हाजी तामोश सिद्दीकी, इस्तेखार प्रधान, कल्लू त्यागी, जीशान सिद्दीकी, मुस्लिम भाई, तसव्वर भाई, हाजी गुलशाद सिद्दीकी, शहज़ाद, माजिद, गुड्डू बैटरी वाले, इंतज़ार राणा, असलम, कारी रिज़वान ग़ाज़ी, मौलाना दानिश, मौलाना अब्दुल शमी, मुबारिक, कालू त्यागी समेत बड़ी संख्या में जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!