अपराधहरिद्वार

पुलिस ने पकड़ा अवैध ठेका, छह लाख की शराब व बीयर जब्त, पूछताछ के बाद “त्रिवेंद्र सिंह रावत” पर मुकदमा..

आबकारी विभाग को पहले से मालूम था सबकुछ, कार्रवाई होने पर पुलिस-आबकारी में ठनी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: शराब के ठेकेदारों में ज्यादा से ज्यादा माल खपाने को लेकर मची खींचतान के बीच सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध ठेका पकड़ लिया। जिसका लाइसेंस तो औरंगाबाद के नाम पर था, लेकिन ठेका अवैध रूप से आन्नेकी गांव में एक दुकान में चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से छह लाख रुपये की अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की हैं। पूछताछ में सामने आया कि ठेका कनखल निवासी मधु शर्मा के नाम पर है, लेकिन संचालन उनके साझेदार त्रिवेंद्र सिंह रावत कर रहे थे। पुलिस ने त्रिवेंद्र रावत को हल्द्वानी से बुलाकर पूछताछ भी की। इसके बाद त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

फाइल फोटो

पुलिस ने अवैध भंडारण के मामले में कार्रवाई की है, जबकि आबकारी विभाग इस माल को वैध मान रहा है। इसलिए कार्रवाई को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग में अंदरूनी तौर पर ठन गई है। वहीं, पूरे मामले का सूत्रधार आबकारी विभाग के ही एक इंस्पेक्टर के होने की चर्चाएं भी बनी हुई हैं।
—————————————
अवैध भंडारण की मिली थी सूचना……..
सिडकुल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पुलिस को आन्नेकी गांव में अवैध रूप से शराब के भंडारण की सूचना मिली थी। जिस पर एसएसआई शहजाद अली ने एएसआई चंद्रमोहन, सिपाही नरेंद्र राणा व सुनील तोमर को साथ लेकर छापा मारा। एक दुकान में रखी गई छह लाख रुपये की अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुई। दुकान मालिक मुकेश निवासी बड़ी आन्नेकी से शराब के भंडारण से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ठेकेदार मधु शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल के पार्टनर त्रिवेन्द्र सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी हल्द्वानी को बुलाकर पूछताछ की। जिसने शराब को स्टोर करवाया था। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि अलग-अलग शराब की 165 पेटी शराब जब्त की गई है। शराब की दुकान के पार्टनर आरोपी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—————————————-
“दूसरे ठेके की बिक्री पर पड़ रहा था असर…….
पूरा प्रकरण आबकारी विभाग से जुड़ा है और कई अधिकारी भी दूसरे जगह ठेका खोलकर शराब बेचने के खेल से वाकिफ थे। इससे दूसरे ठेके की बिक्री पर असर पड़ रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि एक आबकारी निरीक्षक ने पूरे प्रकरण की कहानी लिखी। इसके बाद पुलिस को अवैध भंडारण की सूचना पहुंचाई गई। पुलिस ने छापा मारकर शराब जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
—————————————-
“आरोपी वाइनशॉप पार्टनर का विवरण……..
त्रिवेन्द्र सिंह रावत पुत्र नन्दन सिंह रावत निवासी सीएमटी कॉलोनी हल्द्वानी
—————————————
“बरामदा माल……..
1. फ्लाइंग डियर- 89 पेटी
2-ब्लेंडर प्राइड क्वार्टर- 01 पेटी
3-बलेण्डर हॉफ- 01 पेटी
4-बडवाईजर बीयर 05 पेटी
5-रॉयलस्टेग बोटल – 01 पेटी
6-गॉड फादर बीयर -04 पेटी (बोतल)
7-गॉड फादर बीयर -03 पेटी (कैन)
8-ब्रो-कोल्ड बीयर -04 पेटी,
9-बी-वंग बीयर -05 पेटी,
10-रायल स्टेग (क्वार्टर)- 04 पेटी,
11-रॉयल स्टेग (हॉफ) – 02 पेटी,
12-मकडॉवल (हाफ)- 01 पेटी,
13-मैकडॉवल (क्वार्टर) – 02 पेटी,
14-मैकडॉवल (बोतल)-01 पेटी,
15-8PM (क्वार्टर) 08 पेटी,
16-8PM (हॉफ) -02 पेटी,
17-इम्पीरियल ब्लू पेटी- 19 पेटी,
18-बिग हिट-08 पेटी,
19-टीचर्स बोतल -05पेटी,
कुल- 165

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!