अपराधहरिद्वार

पुलिस ने चरस के साथ तबोचा तस्कर, गौकशी करने वालों पर भी कसा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ्तार..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में चरस की डिलीवरी देने जा रहे तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: स्वतंत्र कुमार (एसपी सिटी हरिद्वार)

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने जाल बिछाकर रौ नदी पुल के पास एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 450 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकेश निवासी गांव मीरपुर बताया। उसने चरस के धंधे से जुड़े कई नाम भी पुलिस को बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

काल्पनिक फोटो

पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर, दीप गौड, विवेक गुंसाई व होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे।
————————————–
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: पथरी क्षेत्र में गौकशी करने वालों पर नकेल कसते हुए गौवंश सरंक्षण स्क्वाड और पथरी थाने की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को धर लिया। उनके कब्जे से 210 किलो मांस बरामद हुआ। दो लोग फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए गौवंश सरंक्षण स्क्वाड और थाने की पुलिस टीम ने ऐथल गांव में एक घर में छापा मारा। घेराबंदी करते हुए सईद हसन, गुलसनव्वर निवासीगण ऐथल व मुनीर निवासी गाधारोणा मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 210 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। मौके से दो आरोपित फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शरद सिंह, उपनिरीक्षक नीरज सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र पंवार, कांस्टेबल सुनील सैनी, राजीव, राजेंद्र, दीवान सिंह, सुशील कुमार शामिल रहे।
—————————————
चरस पी रहे युवक से बाइक लूटी…..

काल्पनिक फोटो

ज्वालापुर का एक युवक चरस पीने का आदी है। वह रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम बाइक पर चरस पीने के लिए सिंहद्वार के पास नहर पटरी पर आया था। सुनसान जगह पर बैठकर वह चरस पीने लगा। तभी दो युवक वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। असलहा दिखाकर उससे बाइक लूटी और फरार हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर कनखल अमर चंद शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपितों का हुलिया पता कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की।
—————————————-
नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की……

फाइल फोटो

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार की सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन उसे लेकर अस्पताल आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फाइल फोटो

सूचना पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। तब तक स्वजन शव को लेकर घर पहुंच गए। फिर पुलिस ने घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि खुदकुशी करने वाले छात्र की पहचान सारांश निवासी गंगानगरी रानीपुर के रूप में हुई है। वह कक्षा 11 का छात्र था। बतााय कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!