पुलिस ने तमाशाबीनों को खदेड़ कर हटवाया डीजे बाजार, कावड़ियों ने दारोगा से की मारपीट, सिपाही का मोबाइल लूटा..
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, भीड़ में शराबी घुसने पर भी हंगामा, कांवड़िये के भेष में बाइक चोरी कर ले जा रहा हरियाणा का चोर दबोचा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अलग-अलग राज्यों से विशालकाय डीजे लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने गुरुवार रात बहादराबाद में हाईवे पर कंपटीशन शुरू कर दिया। कंपटीशन देखने के लिए टोल प्लाजा के आस-पास हजारों की भीड़ उमड़ने से यातायात अवरुद्ध हो गया। हाईवे पर यातायात सुचारु करने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तमाशबीनों को खदेड़ते हुए कावड़ बाजार बंद कराया। इस अफरा तफरी में कुछ कावड़ियों ने एक दारोगा के साथ मारपीट कर दी। जबकि एक सिपाही का मोबाइल भी लूट लिया गया। इस संबंध में दारोगा सुधांशु कौशिक ने बहादराबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। दूसरी तरफ ऋषिकुल के पास एक शराबी कांवड़ियों के ग्रुप में घुस गया। जिससे मारपीट हो गई। गुस्साए कावड़ियों ने पुलिस के वाहन को भी निशाना बनाया। इसके अलावा कावड़ के भेष में एक बाइक चोरी कर ले जा रहे हरियाणा के चोर को पुलिस ने भारी भीड़ के बीच गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
टोल प्लाजा के इर्द-गिर्द लगा हुआ था जमावड़ा…..हरिद्वार: कावड़ मेले में हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश से आए अधिकांश डाक कावड़ यात्री टोल प्लाजा के आसपास अपने ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक खड़े कर डीजे सजाते हैं। कई दिन से यहां दिल्ली और झारखंड से आए डीजे सजाने का काम चल रहा था। गुरुवार को यहां से डीजे आगे के लिए रवाना होने थे।
उन्हें देखने के लिए आसपास के देहात से हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे। डीजे की धुन पर हाइवे पर ही हजारों कांवड़िये और स्थानीय युवा थिरकने लगे। भारी भीड़ जमा होने से हाइवे पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई और लंबा जाम लग गया। जिससे पैदल कावड़ यात्रियों के अलावा आम राहगीर भी जाम में फंस गए। जाम के साथ-साथ कानफोडू आवाज और लेजर लाइट के हमले से लोग बेहाल हो गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने एसपी क्राइम पंकज गैरोला व एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को यातायात सुचारु कराने के निर्देश दिए। जिस पर आला अधिकारियों के साथ सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने पुलिस बल के साथ मिलकर डीजे देखने आए भीड़ को हटाने का प्रयास किया। साथ ही डीजे लगी कावड़ को भी आगे बढ़ाने के लिए कहा। विरोध करने पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए हंगामा शांत कराया। इस बीच कुछ कावड़ियों ने उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक के साथ मारपीट कर दी। जबकि एसपी जितेंद्र मेहरा के गनर सतीश का मोबाइल भी लूट लिया गया। बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए हाइवे पर यातायात सुचारू कराया। वहीं शांतरशाह से लेकर नारसन बॉर्डर तक जहां भी जाम की स्थिति बनी एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने खुद मोर्चा संभाला और गाड़ी से उतरकर उस प्वाइंट को किलियर कराया।
—————————————-बहादराबाद में टोल प्लाजा के पास गुरुवार रात हुए हुडदंग के मामले में उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कावड़ मेले में सेक्टर 84 पुलिस अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगी है। देर रात 25 जुलाई को टोल प्लाजा बहादराबाद के पास रावण डीजे के सामने कावड़ यात्री नाच रहे थे। जिससे कि हाईवे पर भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति बन रही थी और अन्य कावड़ यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जैसे ही उन्हें साइड होने को कहा गया तो वे आक्रोशित हो गए और एकत्र होकर पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और अन्य कावड़ यात्रियों को भड़काया जा रहा था। कावड़ियों के हमले में उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक घायल हो गये। साथ ही एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल फोन भी लूट लिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
—————————————-एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि शंकराचार्य चौक पर तैनात सीपीयू के हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह और यातायात कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बिना नंबर के संदिग्ध बाइक पर सवार युवक को रोक कर पूछताछ की। सवाल जवाब करने पर युवक बगले झांकने लगा। जानकारी लेने पर पता चला की बाइक उपेन्द्र कुमार पुत्र रामशंकर राम पता-SCF-25 हरमिलाप नगर फेज-1 बटनाला,साहिबाबाद (पंजाब) की है। चोरी कर ले जा रहे आरोपी ने अपना नाम जसवीर पुत्र श्रीराम सिंह निवासी अम्बाला हरियाणा बताया। सीपीयू और यातायात पुलिस के जवानों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को बाइक समेत कनखल थाने की चेतन पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी तरफ, ज्वालापुर आर्यनगर चौक से भी दादूपुर गोविंदपुर निवासी नूर मोहम्मद की बाइक कावड़ वेशधारी चोर लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।