“कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस का पैदल फ्लैगमार्च, अफवाह फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी..
पतंजलि फ्लाईओवर से कोर कॉलेज तक निकाला गया मार्च, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए थाना बहादराबाद क्षेत्र में शुक्रवार को फ्लैगमार्च किया गया। कांवड़ मेला सुपर जोनल पुलिस अधिकारी स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में पतंजलि फ्लाईओवर से कोर कॉलेज तक स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया।
फ्लैगमार्च में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, थाना व चौकी के पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान शामिल रहे।
इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को यातायात नियमों के पालन, व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने की अपील की गई।
————————————-पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि “हरिद्वार पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मुस्तैद है। कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी हमारी विशेष निगरानी टीम लगातार नजर रख रही है। एसएसपी ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। अफवाहों व उकसावे की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।