
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने नवरात्र के पहले दिन हुड़दंगियों पर शिकंजा कस दिया। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में सोमवार को मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड, नहर पटरी समेत सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाकर शराब पीकर उत्पात मचा रहे 21 लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपितों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब कर रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी कर इन सभी को दबोच लिया। आरोपितों ने गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन भी दिया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नवरात्र और त्योहारी सीजन में हुड़दंगियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में शामिल रहे….
उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (एसएसआई ज्वालापुर), उप निरीक्षक नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल), हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, कांस्टेबल ताजवर, कांस्टेबल अमित गौड़, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, महिला कांस्टेबल रीता और महिला कांस्टेबल हेमलता।