आधी रात को हाईवे पर आया गुलदार, राहगीरों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार दिल्ली नैशनल हाइवे पर सड़क किनारे एक गुलदार दिखाई देने से हड़कंप मच गया, बाइक सवार लोग गुलदार को सड़क किनारे बैठा देख उल्टे पाव लौट गए वही बड़े वाहनो में बैठे यात्रियों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। जिसकी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोर कॉलेज के पास हाइवे पर बने अंडरपास के करीब एक गुलदार सड़क किनारे बैठा था।

जिसको लेकर बाइक सवार राहगीर सड़क पार नही कर पाए हालांकि बड़े वाहन गुलदार के पास से गुजरते दिखाई दे रहे है। इसी बीच किसी राहगीर ने अपनी कार के भीतर से इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गुलदार काफी देर तक सड़क किनारे बैठा रहा और उसने किसी को कोई नुकसान नही पहुँचाया, काफी देर आराम करने के बाद गुलदार वहां स्व चलता बना।