
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की/मंगलौर: नशा तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर शाम routine चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को रोका तो उसके बैग से निकली उच्च गुणवत्ता की 186 ग्राम स्मैक ने पूरे तंत्र को चौंका दिया। बरामद माल की बाजार कीमत 55 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जनपद को नशा मुक्त बनाने व मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदभर की टीमों को सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस लगातार हाईअलर्ट मोड में क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।
इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 27 नवंबर 2025 को एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 186 ग्राम स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान नावेद पुत्र असगर निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार के रूप में हुई है। इसके खिलाफ कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बरामद माल….
– 186 ग्राम स्मैक (बाजार कीमत लगभग ₹55,80,000/-)
– इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम…..
एसएसआई रफत अली
उपनिरीक्षक बलवीर सिंह
अ०उपनिरीक्षक गजपाल राम
हेडकांस्टेबल अशोक मलिक
हेडकांस्टेबल श्यामबाबू
कांस्टेबल रविन्द्र
कांस्टेबल मनीष



