देह व्यापार पर पुलिस की सख्ती: AHTU की छापेमारी से हड़कंप, होटलों और स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी..
महिला कर्मचारियों की काउंसलिंग, पहचान पत्र जांच के सख्त निर्देश, शोषण की सूचना पर गोपनीयता का भरोसा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देहात क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर AHTU टीम ने रुड़की क्षेत्र के कई होटलों, स्पा सेंटरों, लॉज और ढाबों में एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर जांच अभियान चलाया। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया और कुछ स्थानों पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
होटल संचालकों को सख्त हिदायतें…..
कार्रवाई के दौरान टीम ने होटल, लॉज और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को निर्देशित किया कि वे अपने यहां आने वाले हर आगंतुक का पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लें और उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखें। रजिस्टर में पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या नजदीकी थाने को देने को कहा गया। साथ ही, विदेशी नागरिकों के मामलों में पासपोर्ट और वीजा की जानकारी स्थानीय थाने से साझा करने के निर्देश दिए गए।
महिला कर्मचारियों को दी गई संवेदनशील जानकारी…..
स्पा सेंटरों और लॉज में कार्यरत महिला कर्मचारियों की अलग से काउंसलिंग की गई। उन्हें महिला हेल्प डेस्क, 112 हेल्पलाइन और अन्य जरूरी संपर्क सूत्रों की जानकारी दी गई। टीम ने भरोसा दिलाया कि यदि कोई महिला किसी प्रकार के शोषण या अवैध गतिविधियों की जानकारी देती है, तो उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त माहौल प्रदान करना है।
AHTU टीम की अगुवाई में चला अभियान…..
यह व्यापक अभियान AHTU सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया। टीम में महिला उपनिरीक्षक राखी रावत, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत, महिला कांस्टेबल शशिबाला, कांस्टेबल जयराज भंडारी और दीपक चंद शामिल रहे।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध पुलिस…..
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें कहीं संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।