
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, ढाबों और सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत अलग-अलग जगहों से कुल 42 युवकों को पकड़ा और उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान काटते हुए 10,500 रुपये जुर्माना वसूला।
इनमें अधिकांश फैक्ट्री कर्मचारी हैं, जो ड्यूटी पूरी करते ही सीधे ठेके पर पहुंच कर टल्ली हो जाते थे। इस दौरान पुलिस ने सभी को सख्त चेतावनी दी कि आगे यदि किसी ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी या पिलाई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में सिडकुल की फैक्ट्रियों से छुट्टी के समय निकलने वाली महिलाओं ने शिकायतें की थीं कि कुछ युवक सड़क किनारे बैठकर शराब पीते हैं और उन पर फब्तियां कसते हैं।
शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को अभियान चलाया गया।
एसएसआई देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में गठित टीम ने सिडकुल क्षेत्र के ढाबों, शराब दुकानों और सड़क किनारे कई स्थानों पर चेकिंग की। जहां भी युवक शराब पीते मिले, मौके पर ही कार्रवाई की गई। बताया कि यह कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम…..
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
एसआई शैलेन्द्र ममगई (प्रभारी चौकी कोर्ट)
एएसआई सुभाष रावत
कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील तोमर, गजेंद्र, मोबाइल वाहन चालक सुरेंद्र राणा



